यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। 12वीं में एसकेबीवीएम गुरसरांय के आदित्य यादव व आरएसजेएसवीवीएम सदर बाजार के नैंसी यादव 90.60 फीसदी अंक के साथ जिला टॉप किया है। वहीं, 10वीं में ककरबई के एसबीएसएन के संजीव कुमार 95.67 फीसदी अंकों के साथ जिले में अव्वल रहे हैं।
Trending Videos
24 फरवरी से 12 मार्च तक जनपद के 67 केंद्रों का यूपी बोर्ड की परीक्षा हुई थी। इसमें 40 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं में 89.97%, 12वीं में 82.89% विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रदेश में झांसी की हाईस्कूल में 42वीं और इंटरमीडिएट में 34वीं रैंक आई है। झांसी में हाईस्कूल में एमबीएसएसके इंटर कॉलेज गुरसरांय के आयुष कुमार पटेल 95.33 फीसदी अंक लाकर जिलेमें दूसरे और जय बजरंग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सकरार के योगेंद्र कुशवाहा 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ जिले तीसरे स्थान पर रहे हैं।
वहीं, आरएसजेएसवीवीएम सदर बाजार की डॉली यादव 89.20 फीसदी अंकों के साथ 12वीं में दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के राघवेंद्र सिंह व इसी स्कूल के सात्विक रत्न शर्मा ने 88.60 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। जनपद के टॉप टेन विद्यार्थियों में कोई राजकीय विद्यालय का विद्यार्थी नहीं है।