प्रदीप के पास धन बल न हो पर झांसी के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा जरूर है-तनवीर
झांसी -इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के समक्ष सांसद के गोद लिए गांव सरवां भड़रा के बहुत से नवयुवकों ने कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी का झण्डा अपने हाथों में थाम लिया। सरवां भडरा के इन युवाओं में आक्रोश है कि सांसद द्वारा गोद लिए गांव की पांच साल में एक रत्ती हालत नहीं सुधरी जैसे पहली थी आज भी वैसी ही है। उनका कहना है कि जिस सांसद ने गोद लिए गांव की तरफ पलट कर नहीं देखा उससे क्या उम्मीद की जा सकती है इसलिये वो अब कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे और प्रदीप जैन को विजयी बनायेंगे। पूर्व सांसद ब्रज लाल खाबरी और पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने चुनावी रणनीति के तहत बैठक कर पूरी रूपरेखा तैयार की। बैठक में रामकुमार शुक्ला, अफजाल हुसैन, प्रिंस कटियार, रधुराज शर्मा, विनय उपाध्याय, अनिल रिछारिया, प्रदीप गुर्जर उपस्थित रहे।चुनावी समर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य की पुत्री सौम्या जैन ने भी वार्ड नं0 7 कछियाना पुलिया नं0 9 में तपती हुई धूप में पसीना बहाते हुए जनसम्पर्क किया और उनके पिता को भारी बहुमत से जिताने की घर घर जाकर अपील की। सौम्या ने कहा कि गठबंधन सरकार में महिलाओं को पूरा सम्मान मिलेगा। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अरविन्द बब्लू, कमर राजा, प्रीति श्रीवास, मोहर सिंह राठौर, सुनील पाल, आरिफ सलीम, विजय नारायण, दीपक पासवान, फारूख शेख, मंसूर अली, रईस काजी, राजकुमार फौजी, अमीर चंद आर्य, हरि ओम श्रीवास, अशोक कन्सोरिया, प्रशांत वर्मा, हैदर अली, इमरान खान, वसीम उददीन, रोवेश खान जनसम्पर्क के दौरान उपस्थित रहे।