पूँछ(झाँसी)-कस्बा पूँछ में खेरे ऊपर माता रानी के जवारों को बोया गया है जिसमे सप्तमी पर झांकी का आयोजन किया गया कस्बे के चिनु यादव ने बताया कि उनकी एक मन्नत थी जो पूरी होने के बाद माता रानी को श्रद्धा अनुसार ग्यारह खप्पर की बारी को बोया गया था सप्तमी की झांकी के साथ अष्टमी पर माता रानी के भगत दिनेश यादव की अगुवाई में नगर भृमण कर नगर के मंदिरों पर जवारे अर्पित करने के बाद माता रतनगढ़ मंदिर के लिए जवारे रवाना होंगे सप्तमी की झांकी पर कस्बा समेत कायला सिकन्दरा आदि स्थानों से भजन कलाकारो ने सुन्दर भजनों की प्रस्तूति दी जसमे सैकड़ो की शंख्या में लोग मौजूद रहे।