बबीना (झांसी)- इंडोगल्फ इंडस्ट्रीज लिमिटेड में चोरों ने बड़ी सेंधमारी को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फैक्ट्री में तैनात सुरक्षा अधिकारी चुन बहादुर पुन पुत्र ईमान ने बबीना थाने में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि 28 अप्रैल को डीएफ प्लांट बिल्डिंग नंबर-3 स्थित स्पिनिंग प्लांट में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए 12 मशीनों के ब्राज चोरी कर लिए।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बबीना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट्री प्रबंधन ने चोरी की इस वारदात पर गहरी चिंता जताई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
