झांसी-बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान झांसी के इनोवेशन और इंक्यूबेशन सेल ने शानदार आयोजन से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया। जिसमें दूसरे वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्रों ने नवप्रवर्तन से अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। 24 टीमों और 69 प्रतिभागियों के साथ, इस आयोजन में सेंसर प्रौद्योगिकी एवं माइक्रोकंट्रोलर्स पर आधारित नवाचारी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया ।घर की स्मार्ट ऑटोमेशन सिस्टम से लेकर पर्यावरणीय मॉनिटरिंग डिवाइस तक, ये परियोजनाएं संवादी समस्याओं के हल में प्रौद्योगिकी के वास्तविक अनुप्रयोगों का प्रदर्शन कर रही थी। हमारे युवा मस्तिष्कों की रचनात्मकता और उत्कृष्टता से वास्तव में अद्भुत कटिंग-एज कार्यरत प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया गया । संस्थान के निदेशक प्रो. दीपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम की संयोजिका, संस्थान के नवप्रवर्तन परिषद की अध्यक्ष प्रो. शहनाज़ अयूब के मार्गदर्शन में छात्रों ने यह प्रोजेक्ट विकसित किए। उन्होंने कहा क्लास में पढ़ाए गए तकनीक को कार्यरत प्रोजेक्ट में विकसित करने में छात्रों के प्रैक्टिकल कौशल का विकास होता है, यह नवप्रवर्तन उनके आजीविका के लिए अत्यंत उपयोगी है। कार्यक्रम में हर्ष पांडे , वंश, जागृति, अर्पित, सुमित, अनुष्का की टीम के प्रोजेक्ट सराहनीय रहे। कार्यक्रम के आयोजन में आई आई सी टीम का योगदान रहा।