
प्रतीकात्मक।

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”686447bef46d838404072cf7″,”slug”:”a-young-man-died-after-being-hit-by-a-train-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1273954-2025-07-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रतीकात्मक।
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी दीपक लोधी (22) की मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। वह रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मूकबधिर दीपक मजदूर थे। उधर मलिहाबाद के रहीमाबाद के जिंदौर गांव के पास सोमवार रात 11 बजे आम लदा डाला हाईवे ढाबे के सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराया। हादसे में चालक काकोरी का अनूप कुमार, सुधीर और एक अन्य युवक डाले में फंस गया। इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों की मदद से गेट काटकर तीनों को निकाला और अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।