Cunning fraudster: Used the police station in-charge as a pawn for cheating


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। पुलिस को भी अपना मोहरा बनाने से जालसाज नहीं चूकते। कुछ दिनों पहले ही एक ऐसा मामला सामने आया है। नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी के सीयूजी के नंबर पर कुछ दिनों पहले खुद को एक आईपीएस बताने वाले ने फोन किया। उसने थाना प्रभारी से कहा कि उनको थाने के सबसे करीब जनसुविधा केंद्र संचालित करने वाले से पूछताछ करनी है। आईपीएस अफसर के यह कहने पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। पुलिस चौकी के करीब एक जनसुविधा केंद्र चलाने वाले को पुलिस उठा लाई। उससे पूछताछ शुरू हुई। थाना प्रभारी ने आईपीएस से उसके बारे में पूछने के लिए फोन किया। आईपीएस बताने वाले शख्स से खुद भी पूछताछ करने की बात कही, जब थाना प्रभारी ने फोन पर उससे बात कराई तब उस शख्स ने 20 हजार रुपये की मांग कर दी। यह सुनकर केंद्र संचालक गिड़गिड़ाने लगा। इससे थाना प्रभारी का माथा ठनका। उन्होंने फोन काटकर आला अफसरों को सूचना दी। इसके बाद उसकी पड़ताल शुरू हुई। इसमें उसका आईडी भी फर्जी निकली। कई थानेदारों का कहना है कि अक्सर ही इस तरह के कॉल उनके पास भी आते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *