उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 पदों पर चयनित सिपाहियों को आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने रीजनल ट्रेनिंग सेंटर आवंटित कर दिए हैं। नवचयनित सिपाही प्रदेश के 10 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों और 102 जनपदीय एवं पीएसी के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में आगामी 21 जुलाई से 9 माह के आधारभूत प्रशिक्षण का हिस्सा बनेंगे। हालांकि इसमें 45055 पुरुष और 11621 नवचयनित महिला सिपाही हिस्सा लेंगे।
Trending Videos
वहीं दूसरी ओर भर्ती परीक्षा में सफल हुए 3568 अभ्यर्थी प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो रहे हैं। माना जा रहा है कि वह पुलिस सेवा में नहीं आना चाहते हैं। दरअसल, बीती 10 जुलाई तक डीजीपी मुख्यालय को अवगत कराया गया है कि जिलों में सामान्य प्रशिक्षण (जेटीसी) 45055 पुरुष और 11621 महिला (56676) प्रशिक्षु सिपाहियों ने आमद कराई है। इसके अलावा मृतक आश्रित कोटे 445 अभ्यर्थी भी उनके साथ आधारभूत प्रशिक्षण लेंगे।
एडीजी प्रशिक्षण बीडी पाल्सन की ओर से सभी प्रशिक्षण संस्थानों और रीजनल ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुखों को पत्र लिखकर बैरक, क्लास रूम, मेस, शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही खुद प्रशिक्षण केंद्राें का भ्रमण करने को भी कहा गया है ताकि व्यवस्था में कोई खामी न सामने आए। साथ ही, केंद्रों पर प्रशिक्षण के लिए ऐसे कर्मियों का चयन करने को कहा गया है जिनकी कर्तव्यनिष्ठा और आचरण उच्चकोटि का रहा हो।