
लविवि के पुरातन छात्र सुरेंद्र विक्रम हुए सम्मानित

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6876bedfece5e3e3a5018fc3″,”slug”:”lu-alumnus-surendra-vikram-honored-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1294886-2025-07-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: लविवि के पुरातन छात्र सुरेंद्र विक्रम हुए सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लविवि के पुरातन छात्र सुरेंद्र विक्रम हुए सम्मानित
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र और साल 1961-62 में छात्रसंघ के महामंत्री रहे सुरेंद्र विक्रम सिंह को सम्मानित किया गया है। लविवि एलुमिनाई फाउंडेशन की ओर से अनिल सिंह वीरू, पूर्व जूनियर लाइब्रेरियन प्रदीप सिंह बब्बू और पूर्व छात्र जितेंद्र सिंह ने सुरेंद्र विक्रम के इंदिरानगर स्थित निजी आवास पर उनसे मुलाकात की। उन्हें छात्रावास की पत्रिका युगांतर, श्रीमद्भागवत गीता की प्रति और अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सुरेंद्र विक्रम जयप्रकाश नारायण जेपी के सहयोगी और निजी सचिव रहे हैं और वह जीपी के आखिरी दिनों तक उनके साथ रहे।