टहरौली (झांसी)- मंगलवार दोपहर के करीब ग्राम वमनुआं के पास ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सरसैंड़ा थाना गुरसरांय निवासी रामकेश पुत्र कनई उम्र करीब बीस वर्ष अपनी बाइक से किसी कार्य हेतु ग्राम सेंदरी आया हुआ था जब वह सेंदरी से बापस अपने घर सरसैंड़ा जा रहा था तो दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे जब वह ग्राम बमनुंआं टहरौली के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक mp 71 za 7036 ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी दी जिससे रामकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
सूचना पर पर पहुंची टहरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया एवं ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।