मोठ(झांसी)-संचारी एंवम गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता रैली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक माता प्रसाद राजपूत के निर्देशन में जागरुकता अभियान चलाया गया। जागरुकता अभियान में मोसमी बीमारियों के बारे में जैसे छोटी माता बड़ी माता के बारे में दस्त एवं निर्जलकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक धीरज गुप्ता ने इसके सम्बन्ध में अपनी जानकारी प्रस्तुत की और हम स्वस्थ रहें और दूसरे की स्वास्थ की कामना करें इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी है।राजेश सिंह ने समुदाय में होने वाली लाभ योजनाओं के बारे में बताया। स्वास्थ शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने आयुष्मान योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मलेरिया परीक्षा अधिकारी पुरुसोत्तम पाठक ने मलेरिया बुखार के बारे में बताया। इस मौके पर केस राम गुर्जर जयदीप सिह अभिषेक शर्मा किशोरी लाल नरेश कुमार पाल संजू तिबारी इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी साकेश कुमार ने किया.