Clash between two groups in Vrindavan sector in Lucknow.

दोनों पक्षों में पथराव के बाद फायरिंग भी हुई।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा इलाके में मंगलवार दोपहर गाड़ी ओवरटेक करने में बवाल हो गया। ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई और जमकर पथराव हुआ। मारपीट व पथराव में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को एपेक्स ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है। मामले में मौके से रियल एस्टेट कारोबारी, उसके चालक सहित चार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

नीलमथा कैंट निवासी प्रमोद कुमार उपाध्याय रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। उनका चालक वीरेंद्र कुमार मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उनके दोनों बेटों प्रशांत व हिमांशु को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित निजी स्कूल से लेकर कार से घर आ रहा था। वृंदावन सेक्ट-16 में ईश्वरीखेड़ा इलाके में कालिंदी पार्क के पास क्षेत्र के अमन ने बेतरतीबी से स्कूटी से कार को ओवरटेक किया। अचानक से उसके सामने आने से वीरेंद्र ने कार में ब्रेक लगाई। कार स्कूटी से टकराते-टकराते बची।

वीरेंद्र ने स्कूटी चालक को टोका तो वह भड़क गया। गाली गलौज करने लगा और अपने आठ-दस साथियों को बुला लिया, जो कार को घेर कर खड़े हो गए। इधर, वीरेंद्र की सूचना पर आठ-दस मिनट के भीतर ही प्रमोद अपने एक दर्जन साथियों के साथ असलहों से लैस होकर पहुंच गए। दोनों तरफ से पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे।

इसी दौरान प्रमोद के एक साथी ने कई राउंड फायरिंग की। बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने प्रमोद, वीरेंद्र, जयदीप और सत्यम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अन्य की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि मामले हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

दो असलहों से दागीं गोलियां

घटना के दौरान लोगों की भीड़ जुट गई थी। तमाम लोगों ने वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसमें फायरिंग करते हमलावर नजर आ रहे हैं। पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्टल व रिवाॅल्वर बरामद की है। पिस्टल प्रमोद की है, जबकि रिवाॅल्वर उनके गनर की है। दोनों असलहों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

20 मिनट तक अराजकता, दहशत में रहे लोग, बच्चे सहमे

करीब 20 मिनट तक बवाल होता रहा था। दोनों पक्षों की अराजकता इस कदर थी कि हर तरफ का ट्रैफिक रुक गया था। चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी थी। गोलियां चलने से इलाके के लोग दहशत में आ गए। इसी दौरान कई स्कूलों की छुट्टी हुई थी। स्कूली बच्चे वहां से गुजर रहे थे। बवाल देख वह भी वहीं रुक गए और इधर-उधर भागने लगे।

गनीमत रही कि फायरिंग सीधे नहीं की

हमलावरों ने हवाई फायरिंग की। गनीमत रही कि सीधे फायरिंग नहीं की, वरना कइयों की जान जा सकती थी। पथराव और मारपीट में मुकेश द्विवेदी, हर्ष उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय और ओमकार पांडेय घायल हुए। सभी घायल कारोबारी के साथी हैं। दर्जनों लोगों ने मिलकर इन्हें पीटा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *