एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग

Updated Wed, 30 Jul 2025 11:47 AM IST

UP BEd Counselling Schedule: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के तहत प्रदेशभर की 2.30 लाख सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में चलेगी और अंतिम प्रवेश 12 सितंबर तक पूरे किए जाएंगे।


UP B.Ed Counselling 2025: Registration Begins, No Rank Restrictions; Seat Allotment on August 13

UP BEd Counselling 2025
– फोटो : Adobe Stock



विस्तार


UP BEd Counselling 2025: उत्तर प्रदेश बीएड काउंसलिंग 2025 बुधवार यानी आज से शुरू हो गई है। इस बार प्रदेश की लगभग 2.30 लाख सीटों पर दाखिले के लिए दो चरणों में काउंसलिंग की जाएगी। खास बात यह है कि इस वर्ष रैंक की बाध्यता समाप्त कर दी गई है, यानी पहली ही काउंसलिंग में किसी भी रैंक का अभ्यर्थी भाग ले सकता है।

loader

Trending Videos

UP B.Ed Counselling 2025: यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल 






















































चरण तिथि
पंजीकरण शुरू 31 जुलाई, पूर्वाह्न 11 बजे से
कॉलेज विकल्प भरना शुरू 1 अगस्त से
प्रथम चरण काउंसलिंग 1 अगस्त से 12 अगस्त तक
सीट आवंटन (1st चरण) 13 अगस्त
फीस भुगतान व रिपोर्टिंग 25 अगस्त तक
द्वितीय चरण पंजीकरण 27 अगस्त से
कॉलेज विकल्प (2nd चरण) 28 से 30 अगस्त
सीट आवंटन (2nd चरण) 1 सितंबर
फीस भुगतान व रिपोर्टिंग 2 से 4 सितंबर तक
पूल काउंसलिंग 6 से 12 सितंबर
डायरेक्ट एडमिशन पंजीकरण शुरू 13 से 26 सितंबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *