11:47 AM, 17-May-2024
बढ़-चढ़कर करें मतदान
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से बढ़-चढ़कर वोट करने का आह्वान किया और कहा कि पहले मतदान करें और फिर जलपान करें। बता दें कि बीते कई चरणों में कम मतदान हुआ है।
पीएम मोदी ने जनता से कहा कि उनकी राम-राम सभी बुजुर्गों और युवाओं तक पहुंचा दें।
11:41 AM, 17-May-2024
दिन रात हिंदू-मुसलमान करते हैं सपा-कांग्रेस वाले
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि केंद्र की सरकार आई तो सभी की संपत्ति का सर्वे किया जाएगा और आपके लॉकर में जो कि सोना-चांदी और धन है उसे लेकर वोट जेहाद करने वालों को दे दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए उनके वोटबैंक से बड़ा कुछ भी नहीं है। सपा-कांग्रेस हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले संविधान का अपमान करते हैं। डॉ. आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध करते थे पर कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है। कांग्रेस ने कर्नाटक को तुष्टिकरण की प्रयोगशाला बनाया हुआ है।
11:32 AM, 17-May-2024
जनता के वोट के कारण रामलला 500 साल बाद भव्य मंदिर में विराजित हुए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली बार वोट करने वाले युवाओं को तो पता भी नहीं होगा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं। ऐसा सिर्फ आपके एक वोट के कारण हुआ है।
उन्होंने कहा कि रामलला को टेंट में पहुंचाने वाले सपा-कांग्रेस वाले अब राममंदिर के फैसले को पलटने की बात कह रहे हैं। वो राम मंदिर को बेकार बता रहे हैं। ऐसे लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि उनकी जमानत जब्त हो जाए।
11:26 AM, 17-May-2024
भाजपा की दमदार सरकार ही दे सकती है विकास
पीएम मोदी ने कहा कि जनता को विकास भाजपा की दमदार सरकार ही दे सकती है। आज यूपी के साथ ही पूरा देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
11:20 AM, 17-May-2024
जनता को मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है।
11:00 AM, 17-May-2024
सीएम योगी पहुंचे, कार्यकर्ताओं में उत्साह

सीएम योगी मंच पर पहुंचे।
– फोटो : amar ujala
रैली स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं। उनके पहुंचते ही समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। मुख्यमंत्री योगी ने भी सभी का अभिवादन किया।
10:47 AM, 17-May-2024
यूपी में तीन रैलियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वो बाराबंकी में फिर फतेहपुर में और तीसरी रैली हमीरपुर में संबोधित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र रवाना हो जाएंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
10:28 AM, 17-May-2024
भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं में उत्साह

रैली में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक।
– फोटो : amar ujala
रैलीस्थल पर भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। सभी में जबरदस्त उत्साह है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी इस बार फिर से 400 सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाएंगे।
10:16 AM, 17-May-2024
बाराबंकी में बोले पीएम मोदी, दिन-रात हिंदू-मुसलमान करते हैं सपा-कांग्रेस वाले, वोट जेहाद करने वालों को देंगे आपकी संपत्ति
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में बाराबंकी सहित प्रदेश की 14 सीटों के लिए 20 मई को मतदान किया जाएगा।
इस चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा।