
लखनऊ के गोमती नगर विपुल खंड स्थित स्मृति भवन में लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से एआई और उभरती हुई प्रौद्योगिकी पर चर्चा कार्यक्रम में मंच पर मौजूद इंजीनियर डीपी सिंह, प्रेसिडेंट एसोचैम यूपी यूके, स्टीफन ईजल, वाइस प्रेसिडेंटआईटीआईएफ वॉशिंगटन डीसी, सुपर्णा मुखर्जी एडवाइजर पब्लिक डिप्लोमेसी क्षेत्र यूएसए एंबेसी, नेहा जैन आईएएस ऑफिसर स्पेशल सेक्रेटरी आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स गवर्नमेंट यूपी, एके माथुर वाइस प्रेसिडेंट एलएमए।