{“_id”:”68b4a5a345b0f53044017278″,”slug”:”there-was-a-cry-in-the-waiting-room-of-the-railway-station-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-631111-2025-09-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में गूंजी किलकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। विशाखापत्तनम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस में सवार गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर झांसी स्टेशन पर उतारकर रेलवे की मेडिकल टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने यहां एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया। हीराकुंड में पूनम पत्नी केशव नर्मदापुरम से अमृतसर की यात्रा कर रही थी। ट्रेन झांसी से गुजर रही थी कि तभी उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ सीसीटीसी सुनील यादव एवं सारिका सचान ने इसकी सूचना झांसी के डिप्टी स्टेशन अधीक्षक एनके कर्दम को दी। उन्होंने रेलवे की मेडिकल टीम को बुलवाया। प्रतीक्षालय में सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।