
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68b4a07750754554690ad10a”,”slug”:”arrested-for-creating-ruckus-after-drinking-alcohol-orai-news-c-224-1-bnd1005-133990-2025-09-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: शराब पीकर हंगामा करने पर पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालौन। शराब पीकर मोहल्ला में गाली-गलौज कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी कृष्ण कुमार शराब के नशे में मोहल्ला में आते जाते लोगों को गाली गलौज कर रहा था। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।