अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। शासन के आदेश पर एक सितंबर से नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान शुरू होगा। इसके तहत जनपद के सभी पेट्रोल पंप मेें हेलमेट लगाकर आने वाले दोपाहिया वाहन चालकों को ही पेट्रोल मिलेगा। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी कर दिए गए। पेट्रोल पंप पर निगरानी के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
सड़क हादसों की बढ़ती संख्या ने शासन स्तर पर चिंता पैदा कर दी। जान गंवाने वालों में अधिकांश दोपहिया वाहन चालक थे। हेलमेट न लगाने की वजह से उनको जान से हाथ धोना पड़ा। हालांकि पहले भी नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान शुरू हो चुका है, लेकिन इस दफा शासन स्तर से इसकी निगरानी हो रही है। पुलिस-प्रशासन इसे अमली जामा पहनाने में जुटा है। रविवार को जनपद के 250 से अधिक पेट्रोल पंप संचालकों को इस निर्णय से अवगत कराते हुए इंतजाम के निर्देश दिए। वहीं, तमाम पेट्रोल पंप संचालकों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
00
सभी पेट्रोल पंप संचालकों को अवगत करा दिया गया है। दोपहिया वाहन चालकों से अपील है कि वह बिना हेलमेट लगाए सड़क पर न निकलें। पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।
रामवीर सिंह, सीओ, यातायात