Two weekly festival specials will run from Jhansi



झांसी। आगामी त्योहारों को देखते हुए झांसी स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- हड़पसर विशेष ट्रेन (01926/01925) और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- हड़पसर विशेष ट्रेन (01923) 24 सितंबर से 26 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी। यह गाड़ी झांसी से बुधवार को 12.50 बजे चलकर ललितपुर (13.53/13.55) होते हुए गुरुवार को 11.25 बजे हड़पसर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01925 हड़पसर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी विशेष ट्रेन 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। यह गाड़ी हड़पसर से गुरुवार को 15.15 बजे चलकर शुक्रवार को 10:00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। संवाद

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *