{“_id”:”68b5ddbb45b81c8cb8014ad9″,”slug”:”passenger-fainted-in-lucknow-mail-toilet-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1365198-2025-09-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: लखनऊ मेल के शौचालय में यात्री बेहोश, दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल के शौचालय में एक यात्री बेहोश हो गया। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर गेट तोड़कर यात्री को निकालकर आरपीएफ ने उसे अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को सूचित किया गया।
मामला सोमवार सुबह का है। दिल्ली से चारबाग़ पहुंची लखनऊ मेल यात्रियों के उतरने के बाद यार्ड में चली गई। जहां धुलाई के दौरान स्लीपर बोगी एस 3 के वॉशरूम में यात्री बेहोश दिखा। आरपीएफ थाना यार्ड को सूचना दी गई। मौक़े पर पहुंची आरपीएफ ने दरवाजे का लॉक तोड़कर यात्री को बाहर निकाला। थाना प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग के पास से मिले टिकट, आधार कार्ड के आधार पर कैंट क्षेत्र निवासी उनके परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद उनका बेटा पहुंचा। 70 वर्षीय बुजुर्ग को पहले रेलवे अस्पताल ले जाया गया। सेना में कार्यरत उनके बेटे के अनुरोध पर कमांड अस्पताल भिजवाया गया।