
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों को खाद की हो रही परेशानी को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। खाद की समस्या को दूर करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। सपा जिलाध्यक्ष बृजेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था किसानों से की आय दोगुनी होगी लेकिन जब खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। तो फिर कैसे दोगुनी होगी। खाद की समस्या को लेकर आज प्रदर्शन किया है।