ललितपुर। खेत से घर लौटे थाना जाखलौन के ग्राम बारौद निवासी 40 वर्षीय देशराज की हालत बिगड़ गई। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही।

मृतक के भतीजे हनुमत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह देशराज खेत पर गया था। दोपहर करीब 12 बजे वह लौटकर घर आए। इसी बीच उनकी हालत बिगड़ गई। उन्होंने सीने में दर्द होने की बात कही और अचेत हो गए। परिजन आनन फानन उनको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक छह भाइयों में तीसरे नंबर का था और उसके एक पुत्र है। वह चार एकड़ जमीन पर खेती किसानी करता था। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव लेकर घर चले गए।