Jhansi: किडनैप हुए छह साल के मासूम की सकुशल बरामदगी, फिरौती नहीं है वजह, सुने एसएसपी को

दो दिन पहले किडनैप हुए छह साल के मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह वारदात पैसे की खातिर नहीं बल्कि मोहवश किया था। बस में बातचीत की दौरान उसे बच्चों से मोह हो गया था और इसी वजह से वह उसे अपने साथ पालने के लिए ले गया था। मां के साथ सफर कर रहे छह साल के मासूम का बस अड्डे से अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया था। मां काफी देर तक उसे बस अड्डे के आसपास तलाशती रही लेकिन उसका पता नहीं चला। जानकारी पर पुलिस भी हरकत में आ गई। मूल रूप से उन्नाव के बदले पुरवा थाना सफीपुर निवासी सुमित्रा ने पुलिस को बताया कि परिवार के साथ वह गुजरात में रहती है। पति गुजरात की फैक्टरी में काम करता है। कुछ दिन पहले पति उन्नाव चला गया। सोमवार सुबह सुमित्रा अपनी दो बेटी एवं एक बेटे को लेकर गुजरात से उन्नाव के लिए रवाना हुई। शिवपुरी में बस बदलकर देर रात वह झांसी बस अड्डा पहुंची। उसका कहना है कि तीनों बच्चों को लेकर वह बस से नीचे उतर गई। उसी बीच उसका छह साल का बेटा लापता हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *