अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Wed, 03 Sep 2025 03:05 PM IST

पूछताछ में नितेश ने बताया बस में सफर के दौरान उसे बच्चे से बात करते-करते मोह हो गया और वह उसे पालने के लिए अपने साथ ले गया।


Jhansi: Kidnapped six-year-old innocent recovered safely, kidnapping was not for ransom, know the whole case

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दो दिन पहले किडनैप हुए छह साल के मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह वारदात पैसे की खातिर नहीं बल्कि मोहवश किया था। बस में बातचीत की दौरान उसे बच्चों से मोह हो गया था और इसी वजह से वह उसे अपने साथ पालने के लिए ले गया था।

loader

Trending Videos

मां के साथ सफर कर रहे छह साल के मासूम का बस अड्डे से अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया था। मां काफी देर तक उसे बस अड्डे के आसपास तलाशती रही लेकिन उसका पता नहीं चला। जानकारी पर पुलिस भी हरकत में आ गई। आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस को बच्चे के कानपुर में होने का सुराग मिला था। मूल रूप से उन्नाव के बदले पुरवा थाना सफीपुर निवासी सुमित्रा ने पुलिस को बताया कि परिवार के साथ वह गुजरात में रहती है। पति गुजरात की फैक्टरी में काम करता है। कुछ दिन पहले पति उन्नाव चला गया। सोमवार सुबह सुमित्रा अपनी दो बेटी एवं एक बेटे को लेकर गुजरात से उन्नाव के लिए रवाना हुई। शिवपुरी में बस बदलकर देर रात वह झांसी बस अड्डा पहुंची। उसका कहना है कि तीनों बच्चों को लेकर वह बस से नीचे उतर गई। उसी बीच उसका छह साल का बेटा लापता हो गया। आसपास तलाशने पर वह नहीं मिला। 

एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि बच्चे के गुम होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को लगाया गया और पुलिस ने 24 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। कानपुर देहात निवासी नीतेश कुमार से बच्चा बरामद किया है। पूछताछ में नितेश ने बताया बस में सफर के दौरान उसे बच्चे से बात करते-करते मोह हो गया और वह उसे पालने के लिए अपने साथ ले गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *