संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 28 Sep 2025 09:33 AM IST

घटना के बाद बिखरा सामान और जांच करती पुलिस।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68d84fe0e7f268e1c40b6306″,”slug”:”breaking-the-lock-of-the-police-officers-locked-house-they-stole-cash-and-jewellery-lucknow-news-c-13-knp1002-1404084-2025-09-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दरोगा के बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवर चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 28 Sep 2025 09:33 AM IST
घटना के बाद बिखरा सामान और जांच करती पुलिस।
गोसाईगंज। पुलिस मुख्यालय में तैनात दरोगा रविंद्र कुमार के गोसाईंगंज कासिमपुर बिरूहा ग्रीन सिटी स्थित मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर नकदी व जेवरात उठा ले गए।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक एसआई रविंद्र पुलिस मुख्यालय में तकनीकी सेवा विभाग में कार्यरत हैं। 22 सितंबर से दिल्ली स्थित एनसीआरबी सेंटर में पांच दिवसीय ट्रेनिंग थी। 21 सितंबर को पत्नी व दो वर्षीय बेटे को उन्नाव स्थित ससुराल भेजने के बाद वह शाम करीब छह बजे ट्रेन से दिल्ली चले गए थे। ट्रेनिंग पूरी कर सात दिन बाद शनिवार को वह घर लौटे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था। चोर अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख नकद व मंगलसूत्र, झुमकी, बाली व नथ समेत कीमती जेवर चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों में कुछ अहम सुराग मिला है।
घटना के बाद बिखरा सामान और जांच करती पुलिस।