बबीना स्टेशन के पास रेलवे लाइन किनारे रविवार सुबह 21 वर्षीय विकास शाक्या का शव पड़ा मिला। मृतक के पिता ने बताया कि बेटा होटल में सेफ का काम करता था। शनिवार शाम वह मां से 20 रुपये लेकर दोस्तों के साथ गया था। इसके बाद अगली सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। पिता ने बेटे की मौत पर शंका जाहिर की है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा नगरा में रहने वाला विकास पुत्र राकेश शाक्या होटल में सेफ था। परिजनों की माने तो वह वर्तमान में मुरैना के एक रिसोर्ट में काम कर रहा था। रक्षाबंधन पर वह घर आया था। इसके बाद काम पर नहीं गया। इस बीच परिजनों को बताए बिना वह रात-रात भर घर से लापता रहने लगा। दो दिन पहले भी उसका हाट के मैदान में पड़ोसी व उसके मौसेरे भाई से झगड़ा हो गया था। पिता राकेश के अनुसार, शनिवार को विकास अपनी मां भारती से 20 रुपये लेकर घर से निकला और दोस्तों के साथ गया था।
रात करीब 11 बजे फोन पर मां से कहा कि खाना बना दो, थोड़ी देर में आता हूं। देर रात विकास के वापस न आने पर पिता ने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। सुबह 7 बजे कॉल रिसीव नहीं हुआ। इस बीच पड़ोसी ने सूचना दी कि विकास का शव बबीना स्टेशन के पास पटरी किनारे पड़ा है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जीआरपी इंस्पेक्टर झांसी राहुल सिंह ने संदेह जताया कि युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है।