कड़ेसराकलां/तालबेहट। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम पंचायत कड़ेसराकलां के अमृत सरोवर (तालाब) से बिना किसी अधिकारी की अनुमति के साइफन डालकर पानी निकाला जा रहा है। किसानों का कहना है कि यदि तालाब अभी से खाली हो गया तो आगामी फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कमी हो सकती है।

इस साल अच्छी बारिश से अमृत सरोवर लबालब हो गया था। तालाब से फसलों की सिंचाई करने वाले किसानों को खुशी थी कि इस साल पानी की किल्लत नहीं होगी। लेकिन, गांव का एक व्यक्ति तालाब में साइफन डालकर दो दिनों से पानी निकाल कर राजमार्ग पर छोड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।