सड़क किनारे पड़ी गिट्टी को जब्त करने के बाद अब खनिज विभाग उसे नीलाम करेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चार अलग-अलग क्षेत्रों में 10 डंपिंग स्थलों पर मौजूद 3.46 लाख घन मीटर गिट्टी से विभाग 5.53 करोड़ रुपये कमाएगा।
भवन या सड़क निर्माण के लिए खनिज पदार्थ अक्सर सड़क किनारे रखे दिख जाते हैं। कार्य पूर्ण करने के बाद भी इसे हटाया नहीं जाता।कुछ मामले अवैध तरीके से भंडारण के भी होते हैं। इससे जहां आवागमन प्रभावित होता है, वहीं लोगों को परेशानी होती है। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए खनिज विभाग की टीम ने इन सामग्रियों की जांच की। इस दौरान कोई मालिक सामने नहीं आया। खनिज विभाग ने इसे जब्त करते हुए समीपस्थ क्रशर संचालक को सौंप दिया। गोरामछिया, खैलार, दिगारा और चौकरी में 10 स्थल पर कुल 3.46 घन मीटर गिट्टी पाई गई।
अवैध तरीके से भंडारण करते हैं कारोबारी
सड़क किनारे कई जगहों पर अवैध भंडारण कर टाल संचालित की जा रही है। इसका न तो लाइसेंस होता है और न ही कारोबार की स्वीकृति। ये अवैध तरीके से फुटकर माल बेचकर मुनाफा कमाते हैं, लेकिन सरकार को चूना लगा रहे हैं।
वरिष्ठ खान अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि वर्जन सड़क किनारे पड़े खनिज पदार्थ को जांच के दौरान जब्त किया गया था। अब इनकी नीलामी की जा रही है। विभाग को पांच करोड़ से अधिक का राजस्व मिलने की संभावना है।