डाकघरों में रजिस्ट्री सेवा एक अक्तूबर से बंद होने जा रही है। इसकी जगह अब स्पीड पोस्ट से ही दस्तावेज या पार्सल भेजे जा सकेंगे। व्यवस्था में बदलाव के साथ ही ग्राहकों को आधुनिक सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है लेकिन इस सेवा को महंगा किया गया है। ऐसे में अब ग्राहकों को पत्र भेजने पर जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

दरअसल, स्पीड पोस्ट को हवाई जहाज और सुपरफास्ट ट्रेनों से भेजा जाता है। इसके चलते यह सेवा महंगी रहती है। रजिस्टर्ड डाक भी पिछले कुछ समय से स्पीड पोस्ट सेवा के साथ ही भेजी जानी शुरू हो गई थी लेकिन इसके रेट कम होने से डाक विभाग के लिए यह घाटे का सेवा बनी हुई थी। इसलिए डाक विभाग ने रजिस्टर्ड सेवा को स्पीड पोस्ट में समाहित कर दिया है। अब स्पीड पोस्ट सेवा की दरें जारी कर दी गई हैं। हालांकि इस सुविधा को अपडेट करते हुए आधुनिक किए जाने की बात कही गई है। स्पीड पोस्ट सेवा को ट्रैक भी किया जा सकेगा। छात्रों के लिए 10 प्रतिशत डिस्काउंट की सुविधा है।

एक अक्तूबर से लागू होंगे ये रेट

लोकल एरिया : 50 ग्राम तक 19 रुपये, 51 से 250 ग्राम तक 24 रुपये, 251 से 500 ग्राम तक 28 रुपये।

200 किमी तक : 50 ग्राम तक 47 रुपये, 51–250 ग्राम – 59 रुपये, 251–500 ग्राम – 70 रुपये।

201–500 किमी : 50 ग्राम तक 47 रुपये, 51–250 ग्राम – 63 रुपये, 251–500 ग्राम – 75 रुपये।

501–1000 किमी. : 50 ग्राम तक 47 रुपये, 51–250 ग्राम – 68 रुपये, 251–500 ग्राम – 82 रुपये।

2000 किमी से ज्यादा : 50 ग्राम तक 47 रुपये, 51–250 ग्राम – 77 रुपये, 251–500 ग्राम – 93 रुपये।

ओटीपी कंफर्म होने के बाद भी होगी डिलीवरी

अब पार्सल की डिलीवरी तभी होगी जब रिसीवर डाक विभाग की ओर से भेजा गया ओटीपी कंफर्म करेगा। इससे गलत हाथों में सामान जाने की संभावना कम होगी। साथ ही, ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट और ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। पार्सल की स्थिति का एसएमएस अलर्ट और रियल-टाइम ट्रैकिंग भी उपलब्ध होगी।

झांसी डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक वरुण मिश्रा ने बताया कि रजिस्टर्ड डाक सेवा को स्पीड पोस्ट में समाहित किया जा रहा है। यह एक अक्तूबर से लागू कर दिया जाएगा। रेटों में भी बदलाव किया गया है। इसकी सूची जारी की गई है। सेवा में बदलाव करते हुए आधुनिक बनाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *