
रमेश चंद पांडेय को मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल और अधीक्षण अभियंता के के चौधरी ने पुष्प भेंट
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68dcbc56375a8d3bbc04daf7″,”slug”:”lucknow-city-news-lucknow-news-c-13-1-lko1105-1409303-2025-10-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: 36 साल की सेवा करने के बाद एसई रमेश चंद पांडेय सेवानिवृत्ति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रमेश चंद पांडेय को मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल और अधीक्षण अभियंता के के चौधरी ने पुष्प भेंट
लखनऊ मध्य जोन के चौक सर्किल के अधीक्षण अभियंता एसई रमेश चंद्र पांडेय 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति हो गए। मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल और अधीक्षण अभियंता कमलेश कुमार चौधरी सहित कर्मियों ने ने दी भाविनी विदाई दी। उन्होंने बताया कि लगभग 36 वर्षों की निरंतर, समर्पित सेवाकाल पूर्ण किया। मेरी पूरी नौकरी का ज्यादा समय पूर्वांचल में गुजरा।