संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 02 Oct 2025 02:07 AM IST

Valuables stolen from a locked house, report filed



सरोजनीनगर। बिजनौर क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये कीमत का सामान पार कर दिया। पुलिस ने बुधवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राजाजीपुरम के शीतलापुरम निवासी धनंजय यादव के मुताबिक वह बिजनौर के जंगली खेड़ा में घर बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। वहीं पर श्री कृष्णा वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान भी चलाते हैं। धनंजय का कहना है कि वह जुलाई में अपने परिवार सहित करीब 10-12 दिनों से घर से बाहर थे। 27 जुलाई 2025 को जब वह घर लौटे तो चोरी का पता चला। धनंजय का कहना है कि चोर घर से दो सोलर बैटरी, बच्चों के कपड़े चुरा ले गए।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *