बहराइच के घटनाक्रम में छह अहम सवाल अनसुलझे रह गए हैं। इससे दो हत्या और चार की आत्महत्या की गुत्थी उलझ कर रह गई है। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, दो नाबालिग बच्चों का तीसरा साथी और चश्मदीद ने पूरी कहानी बताई है कि असल में हुआ क्या था? किशन के अनुसार, सूरज और सनी ने काम करने से मना किया। इस कारण उनकी विजय से कहासुनी हुई थी। करीब आठ बजे विजय ने किशन को लकड़ी काटने घर से बाहर भेज दिया। लौटने पर किशन ने देखा कि घर के बाहर भीड़ जमा है। सूरज व सनी के लहूलुहान शव आंगन में पड़े हैं।

loader




Bahraich six death mystery eyewitness come forward to explain what happened But these unanswered questions

नाबालिगों की तीसरा साथी चश्मदीद किशन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


किसान ने की दो किशोरों की हत्या, पत्नी और दो बच्चियों संग दी जान

दरअसल, बहराइच में लहसुन की बोआई से इनकार करने पर निंदुरपुरवा टेपरहा गांव निवासी किसान विजय कुमार मौर्य ने बुधवार सुबह दो किशोरों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को परिवार सहित कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर दरवाजा तोड़ा तो भीतर विजय कुमार (45), पत्नी धीरज कुमारी (30), पुत्री प्रियांशी (8) और रियांशी (6) का जला हुआ शव मिला। 


Bahraich six death mystery eyewitness come forward to explain what happened But these unanswered questions

शवों को लेकर जाती पुलिस और अन्य
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रामगांव पुलिस ने विजय के भाई मनोज और अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। दोनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व सड़क हादसे में इकलौते पुत्र की मौत के बाद से विजय की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। वह आए दिन पत्नी व बच्चियों से भी मारपीट करता था। पुलिस के अनुसार विजय मूलरूप से बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया का रहने वाला था। 

 


Bahraich six death mystery eyewitness come forward to explain what happened But these unanswered questions

मृतक सनी वर्मा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


लहसुन की बोआई के लिए गांव के तीन बच्चों को बुलाया

22 वर्ष पूर्व यहां आकर करीब पांच एकड़ जमीन खरीद कर खेती शुरू की। गांव के अन्य लोगों की जमीन भी बटाई पर ली थी। उसके दोनों भाई भी यहीं अलग मकान बनाकर रहते हैं। बुधवार सुबह खेत में लहसुन की बोआई के लिए विजय ने गांव निवासी सूरज यादव (14), सनी वर्मा (13) और किशन यादव (15) को घर बुलाया। सूरज और सनी ने महानवमी होने के कारण काम करने से इनकार कर दिया। 


Bahraich six death mystery eyewitness come forward to explain what happened But these unanswered questions

दो किशोरों की हत्या और परिवार को आग लगाकर मारने के के मामले की जांच करते आईजी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सिलिंडर से लगाई आग

नोकझोंक के बीच विजय ने किशन को लकड़ी काटने के लिए घर से बाहर भेज दिया। सूरज और सनी से गुस्साए विजय ने घर के आंगन में धारदार से वार कर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद मवेशियों व खुद को पूरे परिवार के साथ कमरे में बंद कर रसोई गैस सिलिंडर की मदद से आग लगा ली।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *