
लखनऊ के महानगर सचिवालय कालोनी के बहुखंडी आवास के बच्चों ने रामलीला का सुंदर मंचन और रावण दहन का आयोजन किया। इसमें मुख्य पात्र के रूप में श्रेया, पावनी, अदिति, श्रेयांस, पीहू, आराध्या, उद्यति, टुकटुक, स्निग्धा, किंजल, आर्यमा रहे। जिन्होंने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सबको चकित कर दिया। कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन प्रथम नारायण शर्मा और डॉ. स्वाती सिंह ने कालोनीवासियों की सहायता से किया।