ककरबई। ककरबई थाना इलाके में खेत से लौट रहे एक महिला और पुरुष पर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कस्बा निवासी सुमित्रा देवी ने थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसके जरिये बताया कि 25 सितंबर की सुबह उसका पति मुन्नालाल वर्मा पड़ोस की महिला भुमानी पत्नी दयाराम वर्मा के साथ खेत की रखवाली कर घर लौट रहे थे। तभी लछनारे के समीप पहले से घात लगाए बैठे प्रभूदयाल ने पति मुन्नालाल के पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर व कंधे सहित शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आ गईं। बीचबचाव करने पर आरोपी ने महिला भुमानी के भी जानलेवा हमला कर दिया। घटना में रक्तरंजित होकर दोनों मौके पर ही बेहोश हो गए। आरोपी दोनों को मृत समझकर मौके से भाग गया। दोनों को बेहोशी की हालत में प्राथमिक केंद्र गुरसराय ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर यहां से दोनों को झांसी रेफर कर दिया गया। भुमानी की हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर भेज दिया गया। मुन्ना वर्मा ने होश में आने पर आरोपी प्रभुदयाल के बारे में जानकारी दी।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार साहू ने बताया कि आरोपी को चकाडोरी आश्रम के पास से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *