कोंच। घर के लोग अपने कमरों में सोते रहे और चोर रसोईघर में रखे बक्से से जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। सुबह परिजनों ने मेन गेट खुला देखा तो चोरी की जानकारी हुई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल के बाद तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर निवासी आशिक अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, इसमें बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे मेन गेट की कुंडी लगाकर परिवार के लोग अपने अपने कमरों में सो गए थे। शनिवार की सुबह 5 बजे उसका छोटा भाई अब्दुल कादिर जगा तो उसने मेन गेट खुला देखा और परिजनों को जगाया। अंदर देखा तो रसोईघर में रखे बक्से के कुंदा टूटा पड़ा था और बक्से में रखे 10 हजार रुपये व सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चार चूड़ी, मनचली व चांदी की पायल व दो जोड़ी बिछिया गायब थे।
जेवरों की खाली बैग व डिब्बी मौके पर पड़ी थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौके की जांच पड़ताल कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजीत सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस हर बिंदु जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।