
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68e165c7de28c7c8130e8244″,”slug”:”dharamshala-occupation-charges-orai-news-c-224-1-ori1005-135424-2025-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: धर्मशाला पर कब्जा करने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। शहर के पटेलनगर स्थित धर्मशाला के मामले में राष्ट्रीय पटेल समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष शालिगराम निरंजन ने एक व्यक्ति पर धर्मशाला पर कब्जा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम न होने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले को लेकर डीएम को शिकायतीपत्र दिया है। शिकायतीपत्र में बताया कि पटेल नगर स्थित रामस्वरूप सिंह मेमोरियल पटेल धर्मशाला पटेल समाज की सार्वजनिक संपत्ति है। जिस पर मोहल्ले के एक युवक ने कब्जा कर लिया है। धर्मशाला में शारदीय नवरात्र पर भी दबंग ने कार्यक्रम नहीं होने दिया। उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। (संवाद)