
संचारी रोगों व मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को अवेयर करने के लिए रैली निकालकर अभियान का शुभारम्भ किया गया। सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा घर-घर जाकर दस्तक अभियान चलाया जायेगा। दस्तक अभियान में बुखार के रोगियों की सूची, आईएलआई मरीजों की सूची, टीबी के संदिग्धों की सूची, कुष्ठ रोगियों की सूची तया कुपोषित बच्चों की सूची तैयार की जाएगी और फ्रंटलाईन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ई-कवच पोर्टल पर डिजिटली अपलोड की जायेगी तत्पश्चात संदिग्धों की जांच कराकर इलाज शुरू किया जाएगा।