
मामला शहर के प्रसिद्ध मंदिर सिद्धेश्वर का है। पुजारी वैभव ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही नई चप्पल खरीदी थी। रोज़ की तरह पूजा करने के बाद जब वे बाहर आए, तो देखा कि उनकी चप्पल वहां नहीं है। पहले तो उन्हें लगा कि शायद किसी श्रद्धालु ने गलती से पहन ली होगी, लेकिन जब काफी देर खोजबीन के बाद भी चप्पल नहीं मिली, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली।