
नगर निगम मुख्यालय के बगल में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर 10 सूत्रीय मांगों की जानकारी देते हुए कहा कि अगर शासन की ओर से मांगे पूरी नहीं होती है तो 9 अक्तूबर को गांधी प्रतिमा पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद प्रदेश 10 नवंबर से प्रदेशभर में बंदी करेंगे। कामकाज को ठप करेंगे। इस बीच हर जिले में काली पट्टी बांध कर काम करेंगे।