उरई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरा नौ अक्तूबर को प्रस्तावित है। दो सौ कर्मचारियों को साफ-सफाई के लिए लगाया गया है। आयोजन स्थल के आसपास प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया।
सोमवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ जनसभा स्थल इंदिर स्टेडियम का जायजा लिया। चार ट्रकों में टेंट का सामान भी पहुंच गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जिले को कुछ सौगात दे सकते हैं, लेकिन फिलहाल यह तो उनके आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
फोटो – 01 इंदिरा स्टेडियम का जायजा लेते जनप्रतिनिधि साथ में अधिकारी। संवाद