पूँछ (झाँसी)- क्षेत्र के ग्राम ढीमरपुरा में देर रात्रि पहुँचे वन विभाग कर्मचारियों से झड़प हुई जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके क्रम में आज एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के द्वारा उपजिलाधिकारी मोंठ सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि जिलाधिकारी की रोक के बाबजूद वन विभाग के अधिकारी द्वारा लगातार उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है आरोप लगाते हुए बताया कि 1 जून को रात्रि के समय वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उनके गांव में पहुँचे और ग्रामीणों से अभद्रता की ज्ञापन के वाद उपजिलाधिकारी मोंठ द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया कि विवादित भूमि पर कोई भी व्यति अभी किसी भी प्रकार का निर्माण न करें साथ ही बताया कि उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द समस्या को निस्तारित कर दिया जाएगा इस दौरान रामदास, पूरन सिंह, लक्षण सिंह, मंजू, बलराम सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।