भाजपा विधायक और उनके पुत्र को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उनके प्रति अमर्यादित टिप्पणी भी की गई। इस मामले में विधायक पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर पंचायत पयागपुर के कोट बाजार निवासी रोहित विक्रम सिंह नामक युवक ने 23 नवंबर की रात अपने फेसबुक अकाउंट पर ऐसी अमर्यादित और अपमानजनक पोस्ट की, जिसमें पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी और उनके पुत्र निशंक त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पोस्ट की कॉपी और संबंधित रिकॉर्डिंग को विधायक पुत्र ने पयागपुर थाने में साक्ष्य के रूप में जमा कराया है।
ये भी पढ़ें – प्रदेश में एक दिसंबर से बदलेगी डीएल बनवाने की प्रक्रिया, नई एजेंसी के हाथ दी गई कमान; पहले होगी टेस्टिंग
ये भी पढ़ें – फर्जी फर्म बनाकर छात्र के नाम पर किया 125 करोड़ का कारोबार, 17 करोड़ वसूलने आए अफसर तो हुआ खुलासा
तहरीर में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला संयोजक और विधायक पुत्र निशंक ने आरोप लगाया है कि आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और वह राजनीतिक संरक्षण में आपराधिक गतिविधियां करने का आदी है। आरोप है कि आरोपी विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक से जुड़ा हुआ है, जिसके सहारे वह सोशल मीडिया पर लगातार अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि पोस्ट के कारण उनकी और उनके पिता विधायक की सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा है और परिवार को सुरक्षा खतरा भी पैदा हो गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
थाने के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
आरोपी का भाई है सभासद
विधायक और उनके पुत्र को धमकी देने के मामले में आरोपी रोहित विक्रम सिंह का भाई रोचक सिंह कोटबाजार क्षेत्र से सभासद है। भाई रोचक का कहना है कि बढ़ते राजनीतिक कद के चलते उनके भाई को फंसाया गया है।
