अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Sun, 30 Nov 2025 01:54 AM IST

एसआईआर में लापरवाही बरतने पर बबीना की शिक्षिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी बामौर को सौंपी गई है। एक महीने में जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


Jhansi: Teacher suspended for negligence in SIR, BSA takes action

एसआईआर में लापरवाही पर शिक्षिका निलंबित



विस्तार


विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में लापरवाही बरतने पर बबीना की शिक्षिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी बामौर को सौंपी गई है। एक महीने में जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos

एसआईआर कार्यक्रम के तहत चार नवंबर से चार दिसंबर तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा निर्वाचकों के घर-घर गणना प्रपत्रों के वितरण और भरने के बाद बीएलओ एप से डिजिटाइजेशन अथवा तहसील स्तर पर प्राप्त कराया जाना है। बीएसए विपुल शिव सागर ने निलंबन आदेश में कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करने पर पाया गया कि मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का संग्रह/डिजिटाइजेशन कार्य में बबीना विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय धर्म का पुरवा के सहायक अध्यापक रूबी गुप्ता द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

जांच सौंपी, एक माह में देने के निर्देश

प्रकरण की जांच के लिए बामौर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रकाश को नियुक्त किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के अंदर अध्यापिका को आरोप पत्र प्राप्त कराकर एक महीने में जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए ने बताया कि निलंबन अवधि में शिक्षिका बबीना के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमरधा में संबद्ध रहेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें