कोहरे का सितम थम नहीं रहा। घने कोहरे से हवाई, रेल और बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। उड़ानों की लेटलतीफी और रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्री ठंड में ठिठुर रहे हैं। शनिवार को ट्रेन, बस और विमानों की लेटलतीफी से 30 हजार से अधिक यात्री प्रभावित हुए। शनिवार को दिल्ली की तीन उड़ानें निरस्त कर दी गईं, जबकि दर्जनभर उड़ानें चार-चार घंटे तक देरी से संचालित हुईं। बस अड्डों से चार बसें कैंसिल रहीं और 50 से अधिक बसें घंटों देरी से पहुंचीं। रेल सेवाओं का भी यही हाल रहा। गोरखधाम और कैफियात एक्सप्रेस 10-10 घंटे लेट रहीं।
