अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बड़ागांव के नए थाने के पीछे रहने वाले अस्मित कुमार (22) पुत्र अवधेश ने घर के पास बने जिम के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। छानबीन में मालूम चला कि वह अपनी महिला मित्र के दूरी बनाने से दुखी था। शनिवार सुबह उसका शव जिम के अंदर पंखे से मफलर के सहारे लटका मिला। उसके पास से चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है।

बड़ागांव कस्बा निवासी हिमांशु कुशवाहा के एचटूओ फिटनेस जिम सेंटर में अस्मित ट्रेनर था। परिजनों ने बताया कि जिम में काम करने के साथ ही अस्मित 12वीं में पढ़ता था। जिम को खोलने एवं बंद करना भी उसके जिम्मे था। शुक्रवार रात मोहल्ले में बर्थडे पार्टी में अस्मित भी गया था। रात को लौटकर घर आया लेकिन कुछ देर बाद जिम चला गया। सुबह करीब सात बजे जिम करने के लिए जब लोग पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर न खुलने पर पिता एवं परिजन भी पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। दूसरे रास्ते से अंदर पहुंचने पर अस्मित का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को उसके प्रेम संबंध के बारे में बताया। कहा कि युवती के दूरी बना लेने से अस्मित परेशान रहने लगा था। दो भाइयों में वह छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। उसकी मौत की खबर लगते पर परिवार में रोना-पिटना मच गया। मां ऊषा देवी अचेत हो गईं। सीओ रामवीर सिंह का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किए जाने की बात सामने आई है।

इनसेट

तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी…

अस्मित ने अपने चार पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी प्रेम कहानी की नाकामी लिखी। उसने लिखा कि तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है। मैंने तुझे पाने की सारी कोशिश की। मगर कुछ लोगों ने अलग किया और तूं हो गई। क्या यही मोहब्बत थी। जो प्यार मैंने तुझसे किया, वो किसी से नहीं किया। जो तूं मेरी हो जाती तो मैं तेरा जीवन अपना लेता। उसी में जिंदगी जी लेता। मगर अब मेरे अंदर हौसला नहीं बचा कि तेरे बिना जी सकूं। मैंने निभाया, तूं भी तो कुछ निभा लेती। आज मैं तुझे और इस झूठे संसार को छोड़कर जा रहा हूं। सुसाइड नोट में उसने अपनी प्रेमिका से जुड़ी तमाम बातें भी दर्ज की। आखिर में प्रशासन से निवेदन करते हुए लिखा कि यह सुसाइड नोट उसकी प्रेमिका तक पहुंचा दिया जाए। हिमांशु भाइया तुमने जिंदगी में आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन मैं पीछे रह गया। समय ही मेरे खिलाफ है। उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें