फोटो – 24 पुलिस गिरफ्त में चोर। संवाद

– एट थाना क्षेत्र के अमीटा गांव में हुई थी वारदात, नौ माह बाद दो शातिर गिरफ्तार

– शातिरों के पास से करीब ढाई लाख का माल बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। एट थाना क्षेत्र के अमीटा निवासी लोकतंत्र सेनानी के घर हुई लाखों रुपये की चोरी का शनिवार को पुलिस ने नौ माह बाद खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब ढाई लाख का माल बरामद किया है। जबकि पीड़ित ने तहरीर देते समय करीब बीस लाख की चोरी होने की बात कही थी। एसपी ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। चोरों में पीड़ित का पड़ोसी भी शामिल है।

पुलिस लाइन सभागार में चोरी का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि अमीटा निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र पूरनलाल प्रजापति के यहां 28 मार्च को चोरों ने चोरी कर ली थी। घटना के दौरान राघवेंद्र अपने लोकतंत्र सेनानी पिता के साथ मां का ऑपरेशन कराने लखनऊ गए थे। जब राघवेंद्र सिंह और उनके परिजन वापस घर लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।

अगले दिन राघवेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसी के साथ चोरी के खुलासा के लिए कई टीमें लगाई गईं थीं, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग रहा था। एसपी ने बताया कि चोरी गए, माल में एक मोबाइल भी शामिल था, जो चोरी की घटना के बाद से ही लगातार बंद था।

उन्होंने बताया कि चोरी गया यह मोबाइल लगभग एक माह पहले दोबार प्रयोग में लाया गया। इसी आधार पर पुलिस ने जरूरी साक्ष्य जुटाए और शनिवार की सुबह दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों में एट के कस्बा विकास कॉलोनी निवासी विवेक अहिरवार व अमीटा गांव निवासी रोहित पटेल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रोहित पटेल ने ही राघवेंद्र के घर की रेकी की थी और अपने साथी विवेक अहिरवार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गए 61 सफेद धातु के सिक्के, मंगलसूत्र, बेसर, अंगूठी, चोरी का मोबाइल, ओम वाला पेंडल, कान के टॉप्स, बच्चों के खंडवा और एक जोड़ी पायल, 6 जोड़ी बिछुआ और एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

एसपी डॉक्टर दुर्गेश ने बताया कि विवेक अहिरवार के खिलाफ चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं जबकि रोहित पटेल का यह पहला अपराध था। उन्होंने बताया दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है और दोनों को जेल भेजा जा रहा है। बताया की बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें