बबीना (झांसी)- छावनी परिषद के वार्डों में पिछले कई दिनों से नलों में पानी नहीं आने की वजह से जनता बूंद बूंद पानी के लिय त्रस्त।उक्त समस्या की
शिकायत कई बार करने के बाद भी छावनी परिषद के अधिकारियों के कानो में जू तक नही रेंग रही। छावनी परिषद के द्वारा सभी वार्डों में पीने के लिए नलों द्वारा सुबह व शाम दोनों समय पानी आता है लेकिन कई दिनों से पानी की सप्लाई नही होने के कारण आम जनता त्रस्त।नगर के लोगो ने जिलाधिकारी महोदय से उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की।