A soldier molested a girl in a train, no action was taken from Gwalior to Jhansi

molestation
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा के रेलवे के दावे थोथे हैं। शनिवार को जीटी एक्सप्रेस से जा रही युवती से एसी कोच ए-1 में एक सैन्यकर्मी ने छेड़खानी की। रास्ते भर उसे गंदे इशारे करता रहा। कंट्रोल रूम में शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में महिला अपनी यात्रा पूरी कर झांसी में उतर गई।

जीटी एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पहुंचने वाली थी कि इसके सेकेंड एसी कोच ए-1 में सीट नंबर 47 पर सवार दिल्ली से झांसी जा रही युवती के सामने की सीट पर बैठा एक सैन्यकर्मी उससे छेड़खानी करने लगा। 

युवती ने इसकी शिकायत ट्रेन में तैनात टीटीई डिप्टी सीटीआई एसके शर्मा से की तो उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना देकर सुरक्षा कर्मियों को ग्वालियर स्टेशन भेजने को कहा। ट्रेन रात 9.43 बजे ग्वालियर पहुंची। यहां सुरक्षा बल ने टीटीई से घटना का मेमो मांगा, लेकिन टीटीई ने इसे देने से इन्कार कर दिया। 

सुरक्षा बल कार्रवाई किए बिना ही लौट गया। रेलवे की यह स्थिति देख सैन्यकर्मी आगे भी गंदी हरकतें करता रहा। ट्रेन जब रात 11.37 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची तो यहां एमसीओ (सेना पुलिस), आरपीएफ और जीआरपी पीड़ित युवती के पास पहुंची लेकिन, यहां भी टीटीई ने मेमो नहीं दिया। इस कारण कार्रवाई नहीं हो सकी। बाद में एमसीओ ने सैन्यकर्मी को ट्रेन से उतार लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *