Congress MP KL Sharma says, We are demanding a discussion on the NEET issue

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


देश भर में आज से लागू हो रहे नए कानूनों को लेकर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि इन कानूनों को लेकर सरकार ने विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया और एकतरफा निर्णय लिया। इसलिए इन कानूनों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी (विपक्ष) मांग है कि संसद में नीट पर चर्चा हो लेकिन सदन में इस पर चर्चा नहीं हो रही है।

 

देश में लागू हो गए तीन नए कानून

बता दें कि एक जुलाई से देश में तीन नए कानून लागू हो गए हैं। ये भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं। इन कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि इसके साथ ही अंग्रेजों के बनाए कानून अब इतिहास बन गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इन कानूनों की आत्मा, शरीर और भावना सब भारतीय है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *