Case filed against SP chhatra sabha chief for making fake video viral.

वायरल हो रहे फर्जी वीडियो का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सड़क पर चलते हुए एक महिला के सड़क धंसने से गड्ढे में गिरने का वीडियो वायरल हुआ है। सपा नेताओं में इसे अयोध्या धाम का रामपथ बताकर ट्रोल किया है। मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा और साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री रहे अवधेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शहर के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी आयुष शुक्ल ने नगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में बताया कि सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की है जिसमें एक महिला सड़क पर चल रही है, अचानक सड़क धंस जाती है और वह उसी में गिर जाती है।

ये भी पढ़ें – लखनऊ एसिड कांड: मैसेज में लिखा था, तुम मुझे अच्छी लगती हो नंबर अनब्लॉक करो, मुझसे मिलो… वर्ना अंजाम भुगतना

ये भी पढ़ें – भाजपा के पत्ते देख अपने प्रत्याशी तय करेगी सपा, विधानसभा की 10 सीटों पर होना है उपचुनाव

इसे उन्होंने अयोध्या की रामपथ का बताते हुए ट्रोल किया है। इससे अयोध्या धाम और सरकार की छवि भी धूमिल हुई है। इस वीडियो को साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अवधेश यादव ने शेयर किया है। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *